नई दिल्ली। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (SI) के 133 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए वैकेंसी निकाली है। बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 है।
बिहार पुलिस स्टेनो असिस्टेंट एसआई भर्ती 2020 के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in देख सकते हैं। वेबसाइट पर आवेदन संबंधी दी हुई जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनः
-बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर लॉग इन करें।
-होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन फॉर द पोस्ट ऑफ स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर इन बिहार पुलिस पर क्लिक करें ।
-नए पेज पर अपना लॉग इन अकाउंट बनाएं और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
-निर्धारित प्रारूप में एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद अपने आवेदन की स्थिति को जांच लें।
आवेदन शुल्कः
सामान्य वर्गः 700 रूपये।
बीसी/ईबीसीः 700 रूपये।
एससी/एसटीः 400 रूपये।
पीडब्ल्यूडीः 400 रूपये।