नई दिल्ली। कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की पहचान के लिए जांच के मौजूदा तरीके को लेकर स्वास्थ्य विभाग में ही सवाल उठने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के कुछ अधिकारी दबे स्वर में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसफर के स्टेज तीन में नहीं पहुंचने के दावे पर सवाल उठा रहे हैं। उनके अनुसार देश में कोरोना वायरस ‘लिमिटेड कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ के फेज में पहुंच गया है, जो जांच के मौजूदा तरीके से कारण सामने नहीं आ पा रहा है। बताया जाता है कि देश में डिजीज कंट्रोल की अग्रणी संस्था नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) भी इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय को आगाह कर चुका है। ध्यान रहे कि संक्रामक रोगों को रोकने के लिए साधारणतया यही संस्था जिम्मेदार है। लेकिन कोरोना के मामले में कमान आइसीएमआर के हाथ में है।
रैंडम सैंपल की हो रही जांच
दरअसल आइसीएमआर पूरे देश में 15 मार्च तक लिए गए 826 रैंडम सैंपल में कोरोना के वायरस के नहीं मिलने के आधार पर देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू नहीं होने का दावा कर रहा है। आइसीएमआर के महानिदेशक डाक्टर बलराम भार्गव के अनुसार ये रैंडम सैंपल पूरे देश में आइसीयू में भर्ती एनफ्लुएंजा की तरह सांस से संबंधित गंभीर बीमारी ग्रसित मरीजों के लिए गए हैं। कोरोना वायरस के मरीजों के भी यही लक्षण होते हैं। उनके अनुसार यदि कोरोना वायरस आम लोगों के बीच फैलता तो किसी-न-किसी सैंपल में वह देखने को जरूर मिलता है। इसी के आधार बनाते हुए आइसीएमआर सिर्फ उन्हीं संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच पर बल दे रहा है, जिनमें इसके लक्षण सामने आ रहे हैं। बाकि सभी को खुद को 14 तक अलग-थलग रहने को कहा जा रहा है और उन पर नजर रखी जा रही है। इस तरह देश भर में 60 हजार से अधिक कोरोना के संदिग्ध सामुदायिक निगरानी में रखे गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर आइसीएमआर के दावे पर सवाल उठाने वाले उसके सैंपल जुटाने के तरीके पर ही सवाल उठा रहे हैं। 30 जनवरी को केरल में मिले कोरोना के तीन मरीजों के बाद एक महीने तक देश एक भी नया मरीज सामने नहीं आया। लेकिन दो और तीन मार्च को अचानक इनकी संख्या 28 पहुंच गई जो अब 170 के आसपास जांच पहुंची है। खुद आइसीएमआर कहता है कि कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने में दो से 12 दिन तक लग जाते हैं। ऐसे में 15 मार्च तक कोरोना से ग्रसित मरीजों के सरकारी अस्पतालों के आइसीयू तक पहुंचना संभव नहीं है। जाहिर है आइसीएमआर के दावे की पूरी सटीकता संदेह के घेरे में है। ऐसे में कोरोना के संदिग्धों की पहचान के लिए अधिक-से-अधिक लोगों की जांच कर पूरी तरह आश्वस्त होना जरूरी है।