नई दिल्ली। सिर्फ 36 पैसे कीमत वाले एक शेयर ने जबर्दस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर ने डेढ़ साल में ही 1 लाख रुपये को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। यह शेयर प्रोसीड इंडिया का है। कंपनी के शेयर ने पिछले डेढ़ साल में 25,000 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में प्रोसीड इंडिया के शेयरों ने निवेशकों को 5,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
10 हजार रुपये के बन गए 24 लाख रुपये से ज्यादा
प्रोसीड इंडिया (Proseed India) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 19 मई 2020 को 0.36 रुपये (36 पैसे) के स्तर पर थे। 22 नवंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 89.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। यानी, अगर किसी निवेशक ने 19 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज की तारीख में वह रकम 24.91 लाख रुपये होती। प्रोसीड इंडिया के शेयरों ने पिछले 1 साल में इनवेस्टर्स को 28,835 फीसदी का रिटर्न दिया है।
1 लाख रुपये के बन गए 2.4 करोड़ रुपये से ज्यादा
अगर किसी निवेशक ने डेढ़ साल पहले प्रोसीड इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो मौजूदा समय में यह रकम 2.49 करोड़ रुपये होती। कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 23,500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रोसीड इंडिया एक पेनी स्टॉक है। ऐसे शेयरों में निवेश करना जोखिम भरा होता है। प्रोसीड इंडिया का मार्केट कैप 867.55 करोड़ रुपये है। इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 194.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो-लेवल 0.31 रुपये है।