लखनऊ। पुलिस द्वारा 1090 की कॉल टेकर्स को परेशान करने वाला आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गौतमपल्ली पुलिस व वीमेन पावर लाइन 1090 की टीम ने शोहदे व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शोहदा शैलेंद्र कुमार कई महीनों से 1090 के नंबर पर कॉल करके वहां काम करने वाली लड़कियों से अश्लील बातें कर रहा था। मामला जानकारी में आने के बाद एडीजी नीरा रावत ने बीते शनिवार को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।
जानकारी के अनुसार शोहदे के खिलाफ अलग-अलग जनपद से पीड़िताओं ने 12 शिकायतें पहले से ही दर्ज है। इस मामले में एटा के रजौर बक्सीपुर गांव निवासी शोहदे शैलेंद्र कुमार और उसे फर्जी आईडी पर सिमकार्ड उपलब्ध कराने वाले फिरोजाबाद के एका रामपुर निवासी डिस्ट्रीब्यूटर देव किशन व जसराना के सैदपुर का सतेंद्र कुमार शामिल है। एडीजी नीरा रावत ने बताया कि कई दिन से 1090 की कॉल टेकर्स को कोई बदमाश कॉल करके अश्लील बातें कर रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि उक्त नंबर का सिमकार्ड फर्जी आईडी से फिरोजाबाद से लिया गया था।
पुलिस टीम ने फिरोजाबाद जाकर सिमकार्ड के डिस्ट्रीब्यूटर देव किशन व सतेंद्र कुमार को पकड़ लिया गया। उनके पास से कई फर्जी आईडी, फोटो व सरकारी मुहर बरामद हुई हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उक्त नंबर का सिमकार्ड उन्होंने एटा निवासी शैलेंद्र को दिया था। पुलिस ने शैलेंद्र को दबोचा। उसके पास से चार मोबाइल फोन, 17 सिमकार्ड, कई डायरी और हजारों की संख्या में महिलाओं-युवतियों के मोबाइल नंबर मिले हैं।
एडीजी ने पुलिस टीम को 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। हजरतगंज के एसीपी अभय कुमार मिश्रा के अनुसार, पूछताछ में शैलेंद्र ने कुबूला कि वह रोज सैकड़ों नंबर पर फोन कॉल करता था। जहां से किसी महिला की आवाज सुनाई देती, वह उसका नंबर सेव करके उन्हें परेशान करना शुरू कर देता था।