नई दिल्ली। सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योंकि इंडियन आर्मी उन्हें ये मौका देने जा रही है। नेवी की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है जिसमें अगस्त 2020 बैच के लिए सेलर पद पर आवेदन मांगे गए हैं। यह भर्ती 2700 पदों पर की जा रही है जिसमें सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और आर्टिफिसर अप्रेंटिस के पद शामिल हैं। इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov है यहां पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि 2700 पदों में से 2200 पद इंडियन नेवी SSR (Senior Secondary Recruit) और 500 पद इंडियन नेवी AA (Artificer Apprentice) के हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 18 नंवबर, 2019 है।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
आवेदन करने की प्रथम तिथि- 08 नवंबर, 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 नवंबर, 2019
पदों का विवरण (Vacancy Details)-
सेलर- सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- 2200 पद
सेलर- आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)- 500 पद
वेतन (Salary)-
इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें शुरू में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन के रूप में दिए जाएंगे। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उम्मीदवार डिफेंस पे मैट्रिक्स के लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा उन्हें 5200 रुपये प्रतिमाह MSP और DA (अगर अप्लाई होता है तो)+ ग्रुप पे (सिर्फ आर्टिफिसर अप्रेंटिस के लिए) 6200/- रुपये+ DA दिया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-
सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (Senior Secondary Recruit- SSR)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में 60 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
आर्टिफिसर अपेरंटिस (Artificer Apprentice)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्य और फिजिक्स में 60 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है और केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक सब्जेक्ट होना भी जरूरी है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)-
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा, फिजीकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन (How to Apply)-
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 08 नवंबर से लेकर 18 नवंबर, 2019 तक का समय है।