इजराइल। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आरोप के घोषित करने की मांग वाली याचिका खारिज करके उन्हें सरकार बनाने की इजाजत दे दी है। इस याचिका में नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था नेतन्याहू लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
सत्तर साल के नेतन्याहू इजराइल के सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री हैं। वे चार कार्यकाल में चौदह साल प्रधानमंत्री रहे हैं। उनके खिलाफ 17 मार्च से भ्रष्टाचार का मुकदमा शुरू हो रहा है। उन पर धोखाधड़ी, रिश्वत लेने और विश्वासघात के आरोप हैं। अगर वे सरकार बनाते हैं तो इजराइल के इतिहास में वो पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो भ्रष्टाचार के आरोप के बीच सरकार बनाने में कामयाब हुए।