अयोध्या में 17 से 25 अक्तूबर तक सरयू नदी के किनारे होने वाली वर्चुअल रामलीला के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंगलवार को भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सिने स्टार बिंदू दारा सिंह, भाजपा सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा सहित भाजपा के कई नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि वर्चुअल रामलीला का प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन सहित बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार रामलीला में अलग-अलग भूमिकाएं निभाएंगे। बिंदू दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि यह रामलीला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी, अयोध्या शोध संस्थान और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से हो रही है।
उन्होंने बताया कि रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक हैं। यह रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला कहलाएगी और हमारा एक ही मकसद है कि दुनिया के कोने-कोने में बैठे राम भक्त रामलीला को देख सकें। उन्होंने कहा कि हमारे साथ विंदू दारा सिंह बैठे हैं जो आपको हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। इनके पिता दारा सिंह ने रामायाण में हनुमान जी की भूमिका निभाई थी।