नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 26917 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 20177 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 5914 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 826 हो चुकी है। वहीं, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस (COVID-19) आज 69 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। यहां मरीजों की संख्या 2152 हो गई है और 36 लोगों की मौत हो गई है। 518 मरीज ठीक हो गए हैं। मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य सरकार के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इंदौर में 91 लोगों में और कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 26917 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 20177 कोरोना के एक्टिव केस हैं और 5914 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पूरे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 826 हो चुकी है।