नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 37 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 1200 से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार(2 मई) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के 37,336 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 26.167 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं 9950 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। वहीं 9950 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1218 तक पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश भर में कुल 2293 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश के अलग-अलग कोनों में कोरोना वायरस के कारण 71 लोगों की मौत भी सामने आई है। यह एक दिन में आए नए मामलों की सर्वाधिक संख्या है।