नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 9,985 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। इस तरह देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,765,83 हो गई है। मृतकों की संख्या भी 7745 पहुंच गई है। अकेले महाराष्ट्र में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 133632 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा 135206 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ें में कोरोना के 2,66,598 मरीज थे और 7466 लोगों की जान गई थी।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90787 हो गई है। 44860 सक्रिय मरीज हैं और 42638 ठीक हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 3289 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 34914 कोविड-19 के मरीज हैं, जिसमें से 16282 सक्रिय हैं और 18325 ठीक हुए हैं। अभी तक 307 लोगों की जान गई।