लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार संक्रमण को रोकने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराने में जुटी है। दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए। इसके साथ अब कुल मरीजों का आंकड़ा 39,786 हो गया है। इस दौरान 1656 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 28 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। इसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी। इसके साथ राज्य सरकार ने बैंकों को शनिवार को खोलने के लिए कहा है।
अभी तक प्रदेश में कुल 24981 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 13760 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 28 और मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 983 हो गई है। सरकार के दावे के मुताबिक, पूल टेस्टिंग के जरिए सोमवार को पांच-पांच पूल के 2447 पूल लगाए गए, इनमें से 366 पूल संक्रमित पाए गए। 10-10 नमूनों के 382 पूल लगाए गए और इनमें से 71 पूल संक्रमित निकले।
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन से न केवल कोविड-19, बल्कि संचारी रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी इसी प्रयास का हिस्सा है। योगी ने कहा कि इस दौरान मेडिकल स्क्रीनिंग, सर्विलांस टीम और एंबुलेंस सेवा को सक्रिय रखते हुए बीमारी में मृत्यु दर पर काबू पाया जा सकता है।