नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में 170 जिले हॉटस्पॉट घोषित किए जाएंगे और नॉन-हॉटस्पॉट जिले 207 हैं। महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 117 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से मुंबई में 66 और 44 पुणे में हैंभारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार(15 अप्रैल) सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के अब तक कुल 11,439 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के कारण 38 मौतें हुई हैं, वहीं इस दौरान 1076 नए मामले सामने आए हैं।
इस बीच गृह मंत्रालय (MHA) ने आज देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी। नई गाइडलाइन के मुताबिक कई क्षेत्रों को 20 अप्रैल से सशर्त काम करने की अनुमति दी गई है। देश में अब तक कुल 377 लोगो की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
भारत में कुल 1,305 लोग अब तक ठीक हो गए हैं। 9,756 लोगों का इलाज जारी है।दुनियाभर में कोरोना वायरस के 19 लाख 76 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 1 लाख 28 हजार के पार चली गई है।दुनिया में 4 लाख 73 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।