कासगंज। उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में एक साथ ड्यूटी कर चर्चा का केंद्र बनने वाली साइंस टीचर अनामिका सिंह को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल,अनामिका सिंह कासगंज के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में पूर्णकालिक रूप से सेवाएं दे रही थीं। सूत्रों के मुताबिक यूपी के 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में सुर्खियों में आई शिक्षिका अनामिका शुक्ला के नाम पर फर्जी नौकरी करने वाली अनामिका सिंह से पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे सामने आ सकते है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने शिक्षिका के वेतन लेने पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद वो अपना इस्तीफा देने शनिवार को बीएसए दफ्तर के बाहर पहुंची थी, जहां से पुलिस ने उन्हें पकड़ा है। साइंस की टीचर अनामिका शुक्ला का नाम इन दिनों खासा चर्चाओं में थी। इसकी वजह है कि वो एक नहीं, बल्कि 25 स्कूलों में एक साथ ड्यूटी कर रही है। यही नहीं, वो 13 महीने की करीब 1 करोड़ की तनख्वाह भी ले चुकी है। साइंस टीचर के इस कारनामे से हर कोई हैरान और परेशान है। वहीं, ऐसा मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए थे।