लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण 43 जिलों में फैल गया है। राज्य में इससे अब तक 657 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बीते 24 घंटे में 147 मामले कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। इसमें राजधानी लखनऊ के नौ नए संक्रमित भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा है कि सीएम का आदेश है कि लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से पालन कराया जाए। पूरे प्रदेश में चिन्हित किए गए हॉटस्पाट इलाकों में पूरी तरह से सैनिटाइजेशन का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ला प्रशासन की ओर से सभी को खाद्यान की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में धारा 188 के तहत 17585 एफआईआर दर्ज की गई हैं। कालाबाजारी को लेकर अब तक 406 एफआईआर दर्ज हुई हैं। अब तक यूपी में जितने केस हुए हैं उसमें 443 हॉटस्पॉट में ही शामिल हैं।
अवनीश अवस्थी ने बताया कि शाम को पांच बजे योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा है कि पूरे प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 657 तक पहुंच गई है।