नई दिल्ली। आइटी सेक्टर की कुछ कंपनियों को छोड़कर बैंकिग, फाइनेंस, ऑटो और लगभग सभी सेक्टरों की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली के चलते मंगलवार को BSE Sensex ने दिन के कारोबार के दौरान 430 अंक से अधिक का गोता लगाया। हालांकि, दोपहर बाद सेंसेक्स थोड़ा संभला और 161.31 अंक यानी 0.39 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, इस दौरान पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के कारोबार से जुड़ी कंपनी ONGC के एक शेयर की कीमत 15 साल में पहली बार 100 रुपये से नीचे आ गई।
NSE Nifty पर भी गिरावट का सिलसिला बना रहा और वह 122 अंक तक टूट गया। हालांकि, दिन का कारोबार बंद होने के समय निफ्टी 53.30 अंक यानी 0.44 फीसद की गिरावट के साथ 11,992.50 अंक पर बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex सोमवार को 41,055.69 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स मंगलवार को कल के बंद की तुलना में करीब 13 अंक की मामूली गिरावट के साथ खुला। हालांकि, उसके बाद सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला लगातार बना रहा। सेंसेक्स एक समय में लुढ़ककर 40,610.95 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में सेंसेक्स में सुधार देखने को मिला वह 40,894.38 अंक के स्तर पर बंद रहा।
Oil and Natural Gas Corp Ltd (ONGC) के एक शेयर का मूल्य 15 साल में पहली बार 100 रुपये से नीचे आ गया। NSE पर कंपनी के एक शेयर का मूल्य गिरकर 98.5 रुपये तक पहुंच गया था। दिसंबर तिमाही में ONGC का एकल शुद्ध लाभ 50 फीसद तक घटकर 4,151 करोड़ रुपये रह गया। इससे कंपनी के शेयरों में यह गिरावट दर्ज की गई।