लखनऊ। भारत सरकार विकास मंत्रालय के तहत प्रदेशभर में तैनात मदरसा शिक्षक कर्मी मानदेय की मांग पर 61 दिनों के बाद फिर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। राजधानी स्थित इको गार्डेन में धरने पर बैठे शिक्षक कर्मियों का कहना है कि 61 दिन लखनऊ में एक दिवसीय दिल्ली में धरना देने बाद भी हम सभी की मांगों पर अमल नहीं किया गया। ऐसे में मानदेय की मांग को लेकर हम सभी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। तब हम सभी धरने पर बैठे रहेंगे जब तक कि हम सभी को माँगों पर अमल नहीं किया जाता है।
धरने में शामिल शिक्षकों का कहना है MHRD द्वारा हम सभी की नियुक मदरसा शिक्षा बोर्ड में किया गया है जोकि केंद्र सरकार ने सात साल पहले मानदेय को लेकर यूपी सरकार को निर्देश दिए कि इन शिक्षक कर्मीय की मानदेय 60 फीसदी केन्द्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार देगी लेकिन न ही केंद्र सरकार से और न ही राज्य सरकार से हम सभी की मानदेय मिला है। ऐसे में हम भी की मांग है कि सरकार हमारी मांगों पर अमल करे। नहीं तो ये धरना ऐसे ही चलता रहेगा।