साल 2012 में शुरू हुए जीटीवी के शो ‘कुबूल है’ ने दर्शकों के बीच खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बेबाक, बातूनी जोया और शांत असद की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। लॉकडाउन के बाद से ही 4 साल चले इस शो का चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पुनः प्रसारण किया गया जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ये देखते हुए निर्माता गुल खान ने इसके सीक्वल की तैयारी शुरू कर दी है। जी हां, 8 साल बाद फिर एक बार जोया-असद की कहानी दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है हालांकि इस बार ये जोड़ी टेलीविजन के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी।
अक्टूबर से शुरू होगी शो की शूटिंग
कबूल है 2.0 को पिछले प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस और गुल खान द्वारा ही निर्देशित किया जा रहा है। चैनल से जुड़े एक सूत्र ने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में बताया है,’सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर जल्द ही कुबूल है 2.0 डिजिटल सीक्वल के लिए की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। 2012 से लेकर 2016 तक चले शो के 856 एपिसोड ऑनएयर हुए थे हालांकि इस सीक्वल में महज 10- 12 एपिसोड्स ही होने वाले हैं। शो की शूटिंग अक्टूबर से शुरू की जाएगी’।
‘कुबूल है’ शो की लीड कास्ट सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। अब पुनः प्रसारण के समय शो को मिला प्यार देख निर्माता गुल खान ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया है। इसके कुछ महीनों पहले ही जीटीवी के दूसरे शो ‘जमाई राजा’ के सीक्वल ‘जमाई राजा 2.0’ को जी5 के लिए बनाया गया था। जिसमें शो की पिछली कास्ट निया शर्मा, रवि दुबे और अचिंत कौर नजर आए थे। शो के किरदार भले ही पुराने थे मगर स्टोरी में मेकर्स ने पूरी तरह बदलाव किया था।
करण सिंह ग्रोवर की फिल्म ‘डेंजरस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई है। इसके पहले एक्टर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में मिस्टर बजाज की भूमिका निभा रहे थे। करण ने अपने अगले प्रोजेक्ट्स का हवाला देते हुए शो को अलविदा कहा था। उनका कहना था कि वो अब टीवी शोज के बजाय फिल्मों और वेब शोज पर फोकस करना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ सुरभि ज्योति आखिरी बार एकता कपूर के शो ‘नागिन 4’ में नजर आई हैं। एक्ट्रेस को ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लेने का भी ऑफर मिला था हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया है।