नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग के महाराष्ट्र सर्किल द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए सफल उम्मीदवारों की चयन सूची जारी कर जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र सर्किल में इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2020 के लिए आवेदन किया है वे अपना नाम जारी चयन सूची (Merit List) मे चेक कर सकते हैं। चयन सूची डाक विभाग के ऑफिशियल अप्लीकेशन पोर्टल, appost.in पर उपलब्ध कराई गई है।
इंडिया पोस्ट महाराष्ट्र जीडीएस रिजल्ट 2020 की चयन सूची में विज्ञापित कुल 3650 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को शामिल किया गया है। परिणामों की घोषणा के बाद मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है।
डाक विभाग, महाराष्ट्र सर्किल के ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए जिन उम्मीदवारों को चयन सूची में रखा गया है उन्हें डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन चरण से गुजरना होगा।
बता दें कि डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन सूची को 10वीं अंको के आधार पर तैयार किया जाता है।
महाराष्ट्र सर्किल के लिए डाक विभाग ने कुल 3650 पदों के लिए अधिसूचना (सं. ESTT/4-1/GDS ) नवंबर 2019 माह में जारी की गयी थी और 03 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किये गये थे।
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए डाक विभाग के पोर्टल, www.appost.in पर जाना होगा। होम पेज पर बायीं तरफ रिजल्ट बॉक्स में महाराष्ट्र (3650 पद) लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद एक नया पेज (पीडीएफ फाइल) खुलेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची दी गयी है। सेलेक्शन लिस्ट में अपना नाम कीबोर्ड पर Ctrl+F प्रेस करके चेक कर सकते हैं।