लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटा नोएडा शहर (गौतमबुद्धनगर) कोरोना का ऐपिसेंटर बन चुका है। यहां अब तक कोरोना के 48 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना के 15 नए मरीज मिले। इनमें नोएडा के 9, बुलंदशहर के 2 और बस्ती, मेरठ, लखनऊ व आगरा में एक-एक केस शामिल है। कोरोना ने राज्य के 16 शहरों तक पांव पसार चुका है। अब तक 118 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं।
लखनऊ: डॉक्टर की सास के बाद ससुर भी कोरोना पॉजिटिव
कनाडा से राजधानी लखनऊ लौटी महिला डॉक्टर की सास के बाद उसके ससुर में भी कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। वे सेना के सेवानिवृत्त अफसर हैं। इससे पहले उनकी बहू व पत्नी में संक्रमण पाया की पुष्टि हुई थी। सेवानिवृत्त अफसर को कमांड अस्पताल में भर्ती किया गया है।