नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह नौ बजे राष्र्ट के नाम संबोधन में कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में कोई अकेला नहीं है। पांच अप्रैल को रात नौ बजे, नौ मिनट तक दीया, मोबाइल की लाइट, टार्च, मोमबती जलाएं। इस दौरान लोगों को इकट्ठा नहीं होना है। यह आयोजन घर की बालकनी, दरवाजे सामने कीजिए। इस दौरान घर की सभी लाइट बंद रखें. हमें कोरोना को चुनौती देनी है।
रात 9 बजे, आपके 9 मिनट चाहिए: पीएम
पीएम ने कहा, ‘रविवार 5 अप्रैल को कोरोना के संकट को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है। इस 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण कराना है। 5 अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। आप रात नौ बजे घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकनी में मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चारों तरफ हर व्यक्ति जब एक-एक दिया जलाएगा तो प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा, जिसमें यह उजागर होगा कि हम एक ही मकसद से एकजुट होकर लड़ रहे हैं। उस उजाले में हम संकल्प करें कि हम अकेला नहीं हैं।’ मोदी ने कहा कि समय-समय पर देशवासियों की इस सामूहिक शक्ति की विराटता, इसकी भव्यता और इसकी दिव्यता की अनुभूति करना आवश्यक है। देश जब इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो हमें जनता-जनार्दन के विराट स्वरूप, उनकी अपार शक्ति का लगातार साक्षात्कार करते रहना चाहिए।