नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में मोबाइल डाटा की खपत मेट्रो शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ज्यादा तेजी से बढ़ी है। दूरसंचार विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से घर से अधिकांश लोग काम कर रहे हैं। वहीं, दूरस्थ शिक्षा, एंटरटेनमेंट के लिए भी ब्रॉडबैंड मोबाइल पर निर्भरता बढ़ी है जिस वजह से इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड में लगभग 20% तक गिरावट आई है। विशेषकर सुबह के 9 बजे से 11 बजे के बीच और शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच के बीच परेशानी का सामना कामकाजी लोगों को करना पड़ रहा है।
दूरसंचार विभाग के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में तो मोबाइल डाटा की खपत महज तीन फीसदी बढ़ी है, जबकि छोटे शहरों में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, औसत खपत में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।