मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत से यहां हडकंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद यहां की घनी आबादी में भी महामारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। 613 एकड़ क्षेत्र में फैली झोपड़पट्टी में 15 लाख लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं और यह शहर का सबसे घना बसा क्षेत्र है।
धारावी में पहला मामला बुधवार को सामने आया था. एक 56 वर्षीय कपड़े की दुकान के मालिक में कोरोना पाजिटिव मिला था जिसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। बाद में इस शख्स की एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद अधिकारियों ने मृतक के कोरोना संपर्क में आने वाले स्त्रोतों की जांच की तो पता चला कि तब्लीगी जमात से जुड़े 10 लोग उसके दो फ्लैटों में ठहरे हुए थे।