नई दिल्ली। देश में कोरोना के संक्रमण के अब तक 2301 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 56 मरीजों की मौत हुई और 156 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार (3 अप्रैल) को नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
वहीं, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पृथक-वास (क्वारंटाइन) स्थापित करने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन निधि (एसडीएमआरएफ) के तहत शुक्रवार (3 अप्रैल) को 11,092 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने को मंजूरी प्रदान दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार (2 अप्रैल) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की गई बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए आश्वासन के बाद इस राशि को स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि गृह मंत्री ने एसडीएमआरएफ के तहत सभी राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए जारी किए जाने को मंजूरी दी है।