इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इस परीक्षा के लिए कैंड्डीटे्स 5 मई की तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि इसके पहले उम्मीदवार 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते थे।
आईसीएसआई ने यह फैसला कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन की वजह से लिया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके अनुसार फिलहाल देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीखों को आगे बढ़ाया जा रहा है। अब उम्मीदवार 5 मई रात 12 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। बता दें कि आईसीएसआई यह परीक्षा साल में दो बार कराता है। इसके मुताबिक पहली बार अभी मई में और दूसरा जुलाई, नवंबर और दिसंबर में आयोजित होती है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती। इसमें पहले पेपर में बिजनेस कम्युनिकेशन, सेकेंड पेपर में लीगल एप्ट्टीयूड एंड लॉजिकल रीजनिंग, पेपर 3 में इकनोमिक्स एंड बिजनेस इनवायरमेंट और पेपर 4 में करेंट अफेयर्स सहित कम्युनिकेशन स्किल्स के सवाल पूछे जाते हैं। वैसे कोरोना वायरस की वजह से एग्जीक्यूटिव एंट्र्रे्स टेस्ट के अलावा और भी परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं।