लखनऊ। कोरोना वायरस के भारत में पैर पसारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण भारत में लॉक डाउन का ऐलान किया। इस बीच कई संस्थाएं और सरकार जरूरतमंदों के लिए भोजन और राशन की व्यवस्था करते नजर आए।
ठाकुरगंज के तहसीनगंज निवासी दानिश और उनके कुछ साथियों ने मिलकर गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए “जनता किचन” खोला। दानिश ने बताया कि उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर 8787252070 जारी किया है। दानिश का कहना है कि लखनऊ जनपद के किसी भी कोने से यदि कोई भूखा या गरीब व्यक्ति फोन करता है तो वह और उनके साथी उस व्यक्ति के पास भोजन और राशन लेकर पहुंचते हैं।
सहयोगी विक्की रजा ने बताया कि लॉक डाउन के पहले दिन से ही वह लोग भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं अब पिछले 2 दिनों से शोल्डर 2 शोल्डर संस्था के चेयरमैन प्रोफेसर अली खान पुत्र राजा महमूदाबाद राशन की व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर दानिश ज़ैदी के साथ उनके सहयोगी यासिर रजा, विकी रजा, मोहम्मद आदिल, जाबिर हुसैन, तुराब रिज़वी मौजूद रहे।