नई दिल्ली। भारतीय रेल ने शनिवार को कहा कि ट्रेन सेवाएं बहाल करने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे लॉकडाउन के बाद रेलगाड़ियां चलाने की योजना तैयार बना रहा है। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस बारे में जो भी फैैसला लिया जाएगा, उसकी सूचना सभी को पहुंचा दी जाएगी। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 14 अप्रैल तक ट्रेन सेवाएं स्थगित रखी गई हैं।