मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने तब्लीगी जमात में शामिल लोगों को लेकर विवादित बयान दिया है। शनिवार को उन्होंने कहा- मैंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस बारे में बात की है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मरकज में शामिल ऐसे लोगों की बदतमीजी बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है। इसलिए इनका इलाज करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इन्हे गोली मार देनी चाहिए। इस जानलेवा संकट में पुलिस, नर्स और डॉक्टर देर रात तक काम कर रहे हैं। यदि इन पर हमला किया जाता है तो हमला करने वाले को सबक सिखाया जाना चाहिए।
इस दौरान राज ठाकरे ने थूक लगाकर वायरस फैलाने वालों को भी सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे घटिया काम करने वाले ध्यान रखें, लॉकडाउन खत्म होने के बाद हम भी देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों के लिए एक अलग विभाग बनाया जाना चाहिए या फिर इनका उपचार बंद होना चाहिए। उन्हें लगता है कि ऐसे दिनों मे धर्म देश से भी बड़ा है।
राज ठाकरे ने कहा कि यह लोग नोट पर थूक लगा रहे हैं। सब्जियों पर थूक लगा रहे हैं। नर्सों के सामने नंगे घूम रहे हैं। ऐसे लोगों का वीडियो वायरल करना चाहिए, तब सभी को विश्वास होगा। पीएम मोदी को भी खुद इस पर संज्ञान लेना चाहिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में डॉक्टरों ने शिकायत की थी तब्लीगी जमात के लोग नर्सों पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं।