मुम्बई। अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। कोई देश का मुद्दा या किसी मामले पर प्रतिक्रिया देनी हो, अनुपम खेर बिना झिझक तुरंत अपनी बात कह देते हैं। कई बार वो वीडियो के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचाते हैं। कोरोना वायरस के खौफ के बीच अनुपम खेर लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि डॉक्टर्स, नर्सेस, सफाई कर्मचारी और पुलिसवाले ही हमारे असली सुपरहीरो हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर देशवासियों को एक वीडियो मैसेज दिया था। अपने इस मैसेज में उन्होंने 5 अप्रैल की रात 9 बजे, 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया था। अनुपम खेर ने पीएम मोदी की इस अपील का समर्थन किया है।
वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, ‘जब मैं छोटा था तो हिंदी मीडियम स्कूल में गया था। हिंदी मीडियम में सुपर हीरोज भी बड़े देहाती किस्म के होते हैं। चंदा मामा, विक्रम बेताल या हनुमान जी को हम सुपर हीरोज बोलते थे, जो उड़कर जाते थे। फिर अंग्रेजी मीडियम वालों से हमें पता लगता था कि जो सुपर ह्यूमन बींग हैं वो स्पाइडर मैन, सुपरमैन, वंडर वुमन है।
‘बड़े हुए तो देखा कि जब भी दुनिया में कोई बहुत बड़ी मुसीबत आई तो ये सुपर पीपल आते हैं और सब ठीक कर देते हैं। बड़े हुए तो इनकी फिल्में आने लगीं। फिर ये एक साथ मिलकर आने लगे। दुनिया में कुछ भी हो, ये आएं और सबकुछ ठीक कर दें। लेकिन अब किधर हैं ये सब सुपर हीरोज?’
इस वीडियो में अंत में अनुपम खेर कहते हैं, ‘आज की डेट में पता है सुपरहीरो कौन है। डॉक्टर्स, नर्सेस, सफाई कर्मचारी और पुलिसवाले ये असली सुपरहीरो हैं। इनके लिए भी 5 तारीख को दोबारा दीया जलाओ और उनके सबके मुंह बंद करो, जो बोलते हैं असली समस्या कुछ और ही है। पांच तारीख को दीया जलाओ इन सबके लिए और सेल्यूट करो।’