नई दिल्ली। कोरोना वायरस की जंग में पीएम मोदी की अपील पर पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए तमाम देशवासियों ने कैंडल, दीप, टॉर्च, मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर इस बात का परिचय दिया कि पूरा देश इस महामारी से निपटने में एक साथ खड़ा है। देश के तमाम लोगों की तरह से भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया और अपने-अपने तरीके से दीप जलाए। भारतीय क्रिकेटर्स ने भी दिखाया कि इस संकट की घड़ी में वो भी तमाम देशवासियों के साथ हैं।
देश में जो माहौल बना उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि दीवाली मनाई जा रही है। इस बीच खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दीप जलाए और पूरे देश के साथ खड़े नजर आए। भारतीय क्रिकेटर्स में विराट कोहली, केएल राहुल, जहीर खान, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन, आर अश्विन और रवि शास्त्री ने दीए जलाए तो वहीं पीवी सिंधू और साइना नेहवाल ने भी इस पावन काम में सबसे साथ खड़ी नजर आईं। इन सब खिलाड़िओं ने सोशल साइट पर वीडियोज भी शेयर किए।