मुम्बई। हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस कोरोना काल में बच्चों की मदद करने का एक नया तरीका निकाला है। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर गार्नर कि वैश्विक स्तर पर शुरू की गई पहल ‘सेव विद स्टोरीज’ का हिस्सा बनकर हुमा ने लोगों को कहानियां पढ़कर इस पहल का हिस्सा बनने और योगदान देने के लिए प्रेरित किया है। यह एक वैश्विक पहल है जिससे पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी क्रिस प्रैट, रीज विदरस्पून, एमी ऐडम्स, केली क्लार्कसन, क्रिस इवांस, एवा लोंगोरिया आदि जुड़े हुए हैं।
हुमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता के महत्व को हम सभी जानते हैं। खासकर तब जब परिस्थिति ऐसी हो। ऐसे में हम इस परिस्थिति को समझते हुए, और दूसरों की देखभाल करते हुए, अपनी तरफ से जो हो सकता है वह कर सकते हैं।