नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के काबू की उम्मीद ने एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में सोमवार को रौनक रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला है। तीन के अवकाश के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल दिख रहा है । सेंसेक्स शुरुआती कारोबर में ही 1217.66 अंक की जोरदार उछाल के साथ के स्तर पर 28,808.61 है तो वहीं निफ्टी में भी शानदार तेजी दिख रही है।
बैंकिंग शेयरों में जबर्दस्त तेजी
9:40 बजे: आज के कारोबार में बैंक शेयरों में जबरदस्त लीवाली दिख रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 6.56 फीसद मजबूत दिख रहा है। इंडसइंड बैंक आज 18 फीसदी मजबूत हुआ है। एक्सिस बैंक करीब 10%, आईसीआईसीआई बैंक 7.7% उछला है। एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में भी 4 से 6.5 फीसदी की तेजी है।
9:20 बजे: प्रीओपन में सेंसेक्स 1307.41 अंक यानी 4.74% की उछाल के साथ 28,898.36 के स्तर पर कारेाबार कर रहा था। हरे निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी में अधिकतर स्टॉक में तेजी दिख रही है। NIFTY 50 में 180.20 (4.33%) अंकों की तेजी के दिख रही है और इस समय 8,434.00 के स्तर पर है। वहीं NIFTY MIDCAP 50 भी 3,140.95 के स्तर पर 45.50 (3.42%) अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। NIFTY AUTO में 3.59%, NIFTY BANK में 6.26% की बढ़त दिख रही है।
कोरोना वायरस की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कई मुद्रा कारोबार सहित वित्तीय बाजारों के लिए ट्रेडिंग समय में बदलाव कर दिया है। 7 से 17 अप्रैल के बीच ट्रेडिंग का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए लिया है ताकि बाजार के प्रतिभागी सीमित संसाधनों के साथ सभी एहतियात बरतते हुए काम कर सकें।
सोने के रेट में भी तेजी
वैश्विक बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 1.33 फीसद या 21.59 डॉलर की तेजी के साथ 1,642.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, भारत में सोमवार को महावीर जयंती होने के कारण सोने-चांदी के वायदा बाजार बंद रहे हैं।