नयी दिल्ली। क्रूज मोटरसाइकिल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले-डेविडसन ने मंगलवार को अपनी ‘लो राइडर एस क्रूजर’ मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में पेश की। इसकी शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसे उसने अपनी सॉफ्टेल चेसिस पर विकसित किया है।
कंपनी के उपाध्यक्ष (स्टाइंिलग और डिजायन) ब्राड रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘ नयी ‘लो राइडर एस क्रूजर’ का डिजाइन 1980 के दशक में लोकप्रिय रहे ‘लो राइडर’ मोटरसाइकिलों की विरासत को आगे बढ़ाता है। यह परंपरा दक्षिण कैलिफोनिर्या से शुरू होकर पूरी दुनिया में फैली।’’ इस मोटरसाइकिल में 1868 सीसी का मिलावुकी एट इंजन है। यह 93चीएस (91.69 अश्वशक्ति) की क्षमता पैदा करता है।