कानपुर। आपके हाथ में पहनी अंगूठी अब कोरोना वायरस के लक्षणों की पल-पल की रिपोर्ट देगी। इससे क्वारंटीन में रहने वाले मरीजों की पूरी जानकारी डॉक्टर के पास उपलब्ध हो सकेगी और वह आसानी से इलाज कर सकेंगे। ऐसी अनोखी अंगूठी को तैयार किया है शहर के तुषार ने। उनका दावा है कि यह कोरोना वायरस के लक्षण की पूरी रिपोर्ट देगी। अंगूठी के पेटेंट के लिए आवेदन कर वह स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर रहे हैं ताकि टेस्टिंग के बाद अंगूठी का प्रयोग कोरोना से लड़ाई में किया जा सके।
एचबीटीआई कैम्पस में रहकर बीटेक की पढ़ाई करने वाले तुषार अब ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने वाले तुषार ने बताया कि पिछले पांच माह से कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है, साथ ही अधिकांश लोगों को क्वारंटीन में रखा जा रहा है। क्वारंटीन में रहने वाले लोगों पर नजर रखना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं है। इसी समस्या को देखते हुए अंगूठी तैयार की।
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए काम करने वाले सेंसर लगे हैं जिसे इंटरनेट के जरिए कहीं भी जोड़ा जा सकता है। यह व्यक्ति के बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी आदि की पल-पल की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराती रहेगी।
साथ ही, इसे पहनने वाले व्यक्ति की लोकेशन भी बताएगी। इससे क्वारंटीन में रखे व्यक्ति की पूरी जानकारी मिल सकेगी। अगर व्यक्ति अंगूठी उतार देता हो तो पांच सेकेंड के अंदर कंट्रोल रूम को पता चल जाएगा कि उसने अंगूठी उतार दी है। तुषार के मुताबिक अंगूठी में विशेष प्रकार के सेंसर लगे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे इसका प्रयोग हो सके।