डेस्क। लॉकडाउन के चलते सभी परीक्षा स्थगित हो गई हैं। छात्र-छात्रों को नई तिथियों के जारी होने का इंतजार है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोशल मीडिया पर सीबीएसई एग्जाम से जुड़ी फर्जी या गलत न्यूज देने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम, मूल्यांकन, पास क्राइटिरिया को लेकर सोशल मीडिया में फेक न्यूज चल रही हैं। इससे विधार्थी और उनके अभिभावक को गलत जानकारी मिल रही है। कहा कि बोर्ड की ओर कोई जानकारी दी जाएगी तो उसे स्कूल को भी बताया जाएगा। वहां से आपको मेल आएगा उस पर भरोसा करें।