नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद विमान सेवा जब शुरू होगी तो यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंपनियां कई बदलाव कर सकती हैं। विमानन कंपनी इंडिगो के सीईओ ने कहा है कि कुछ समय के लिए उड़ान के दौरान भोजन सेवा नहीं दी जाएगी, विमानों में केवल 50 प्रतिशत सीट ही भरी जाएंगी। इसके अलावा साफ-सफाई पर विशेष जोर रहेगा।
एयरलाइन के सीईओ रोनजॉय दत्ता ने शुक्रवार को कहा, ”इन जैसी परिस्थितियों में कंपनियां वृद्धि या लाभ का प्रबंधन नहीं करती बल्कि नकदी के प्रवाह का प्रबंधन करती है। इसका मतलब है कि हमारा एकमात्र ध्यान नकदी के प्रवाह पर है। हम अपनी सभी निर्धारित लागतों का अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें कम करने के रास्ते तलाश रहे हैं।”