उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जनपद के तिर्वा तहसील के बदलेपुरवा गांव में 28 मार्च को हरियाणा से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। घरवालों के कहने पर वह गुरुवार सुबह वह खुद सैंपल देने जिला अस्पताल पहुंचा था।
जहां सैंपलिंग के बाद उसे घर भेज दिया गया था। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे आइसोलेशन वार्ड लाई, जहां से उसे सरसौल सीएचसी में बने कोरोना वार्ड में भेज दिया गया।
इधर परिवार के पांच सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उक्त युवक हरियाणा के भिवानी में एक टायर की दुकान में काम करता है। 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह बस से गांव तक पहुंचा था।
कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए युवक के घरवालों ने उसे यह कहते हुए जिला अस्पताल भेजा था कि वह दूसरे राज्य से आया है। इस पर वह जांच कराने पहुंचा था। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लगभग ढाई हजार की आबादी वाले गांव में हड़कंप मच गया है। जिले का यह पहला कोरोना मरीज है।