नोएडा के जेपी अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। महिला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से नोएडा 128 सेक्टर में स्थिति जेपी अस्पताल में इलाज कराने के लिए आई थी। यहां पर उसका ऑपरेशन भी हुआ। अब महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पातल के एक पूरे फ्लोर को खाली करा कर सील कर दिया है। महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और ओटी की टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पातल में देख रेख करने वाले अन्य स्टाफ और नर्स को भी अस्पताल प्रशासन ने क्वारंटाइन करने का आदेश दे दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रशासन ने बताया कि महिला पैंक्रियाज कैंसर से पीड़ित थी। 7 अप्रैल को वह मुजफ्फरनगर से ऑपरेशन कराने के लिए जेपी अस्पातल पहुंची थी। महिला का ऑपरेशन सफल भी रहा। ऑपरेशन के बाद महिला में कोरोना के लक्षण दिखने लगे। इस पर अस्पताल प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोरोना जांच कराया तो महिला की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को जेपी अस्पताल में ही आइसोलेट कर दिया है। फिलहाल यहीं पर उनका इलाज किया जाएगा। महिला से सीधे संपर्क में आने वाले अस्पताल एवं परिवार के लोगों को खुद को क्वारंटाइन करने का आदेश दे दिया गया है।