मुंबई। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ये घोषणा की। उद्धव ने कहा- कम से कम 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। कम से कम शब्द का इस्तेमाल इसलिए कर रहा हूं क्योंकि अगर हम सभी लोग संयम बरतें, भीड़भाड़ इकट्ठा न करें तो ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। नहीं तो आगे फैसला करना होगा। इस लॉकडाउन के दौरान मुंबई और पुणे पर विशेष नजर रहेगी और यहां नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
ठाकरे ने कहा, “आप सभी अगर सही तरह से रहेंगे तो हम इस कोरोना से जल्दी जीतेंगे। कम से 30 अप्रैल तक अगर लोगों ने गलती नहीं की तो हम एक जीत हासिल कर सकते हैं।”
उद्धव ने कहा, “मैं समझ रहा हूं कि घर से काम करना मुश्किल है लेकिन मैं भी घर से ही काम कर रहा हूं और आप भी यही करें। भविष्य में कम से कम 30 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी रहेगा। मैं कम से कम इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह लोगों पर निर्भर करता है कि वो घर पर रहते हैं या नहीं।”