नई दिल्ली। कोरोना वायरस से मुकाबले और उस पर सही और तथ्यात्म सूचना लोगों तक पहुंचाने के मकसद से शुरू किए गए सरकार के आरोग्य सेतु ऐप के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी जुट गए हैं। शेयरचैट ने घोषणा की है कि वह इसके लिए अपने प्लेटफॉर्म के अंदर 5 करोड़ रुपए विज्ञापन मूल्य का प्रचार करेगी। आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप केंद्र सरकार द्वारा कोविड 19 से जुड़ी जानकारी को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए बनाया गया है।
शेयरचैट ने कहा है कि वह 15 भाषाओं में अपने 6 करोड़ से अधिक यूजर्स के बीच आरोग्य सेतु ऐप के प्रचार के लिए विज्ञापन अभियान चलाएगा। इससे शेयर चैट के यूजर्स को आरोग्य सेतु के आकंड़े देखने में असानी होगी। शेयरचैट में पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर बर्जिस वाय मालू ने कहा, शेयरचैट एक भारतीय स्टार्ट-अप है। इस नाते आरोग्य सेतु ऐप को जनता तक पहुंचाने के अभियान का हिस्सा बनने पर हमें गर्व है।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने ऐसा प्लेटफॉर्म बनवाया जो कोविड 19 के बारे में लक्षणों की जानकारी, सर्वश्रेष्ठ विधियों और इसके प्रसार को रोकने के लिए उपयोगी परामर्श देता है। हमें आशा है कि हमारे इस कदम से आरोग्य सेतु को और ज्यादा भारतीयों तक पहुंचाने में बहुत सहायता मिलेगी।