नई दिल्ली। एयरपोर्ट सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने लॉकडाउन खुलने के बाद भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाने का एलान किया है। इसके लिए उसने जरूरी योजना बनाई है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजे गए अपने प्लान में सीआईएसएफ ने कहा कि जब भी उड़ानों का परिचालन शुरू होता है तो यात्रा से दो घंटे पहले एयपरोर्ट पहुंचने वाले यात्री सभी सुरक्षा इंतजामों जैसे मास्क, दस्तानें और सानिटाइजर के साथ आएं। उसने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से आग्रह किया है कि यात्रियों व कर्मचारियों के लिए हर प्रवेश और निकास द्वार में सैनिटाइजर की बोतल रखी जाए। इसके साथ ही हर दो यात्री के मध्य एक सीट खाली रखी जाए। अधिकारयिों के मुताबिक योजना पर विचार किया जा रहा है। सीआईएसएफ का मानना है कि इससे एयरपोर्ट पर भीड़ नहीं होगी।
वहीं सीआईएसएफ ने सभी विमानन कंपनियों को सलाह दी है कि किसी भी यात्री का टिकट बुकिंग करते समय वह यात्री की होम या स्वत:क्वारंटीन की भी जानकारी लें। ऐसें मे अगर कोई क्वारंटीन में रहा यात्री यात्रा करता है तो सीआईएसएफ उसकी स्क्रीनिंग करेगी। विमानन कंपनियों को हर यात्री को यात्रा के दौरान सैनिटाइजर देने को भी कहा गया है। मालूम हो कि 25 अप्रैल से सभी तरह की यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है।