नई दिल्ली एजेंसी। भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार(12 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8356 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 34 लोगों की मौत हो गई है। भारत में अब तक आए 8356 मामलों में से 7367 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इसमें से 716 मरीज ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं। वहीं देश में कोरोना से अब तक कुल 273 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा कुल 1761 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, वहीं 127 लोगों की इस खतरनाक वायरस से महाराष्ट्र में मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली में कुल 1069 मामले आए और 19 लोगों की मौत हो गई।
तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में कुल 969 मामले सामने आ चुके है, वहीं 10 लोगों की मौत यहां हुई है। इसके बाद राजस्थान में 700 मामले और तीन मौतें हैं।