लखनऊ। लखनऊ में एरा मेडिकल कालेज ने कोरोना वायरस से डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों को बचाने के लिए अत्याधुनिक डॉक्टर बूथ केजीएमयू को भेंट किया।
ट्रामा सेंटर में संक्रमित रोगी के संपर्क में आने वाले 52 डॉक्टर एवं नर्स 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन हुए
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर के डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ की टीम पर कोरोना पॉजिटिव होने का खतरा मंडरा रहा है। यह सभी लोग यहां पर एक डायबिटीज मरीज का इलाज करने में लगे थे। मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। सोमवार सुबह मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। जिसके बाद सभी के होश उड़ गए। आनन-फानन में डॉक्टर्स और अन्य मेडिकल स्टॉफ समेत 52 लोगों को क्वारैंटाइन के लिए भेजा गया। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के बाद अब यह दूसरा ऐसा मामला है।