खूबसूरत नजर आने के लिए जरूरी नहीं कि महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल या पार्लर का ही रूख किया जाए। घर के किचन और गॉर्डन में मौजूद कुछ चीजों की मदद से आसानी से नेचुरल ब्यूटी को बरकरार रखा जा सकता है। तो जानना नहीं चाहेंगी क्या है ये घरेलू नुस्खे और इनके इस्तेमाल के बारे में।
बेसन को जमानों से खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। पहले लोग साबुन की जगह बेसन का ही इस्तेमाल करते थे। तो अगर आप नेचुरल खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो बेसन, हल्दी को गुलाब जल या दही में मिक्स कर चेहरे पर लगाएं और हल्का सूखने पर इसे सुर्कलर मोशन में घुमाते हुए चेहरे को पानी से साफ कर लें। कुछ हफ्तों के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे तो मिटेंगे ही साथ ही उनमें अलग ही चमक भी नजर आती है।
सुंदरता बढाएगा संतरा
संतरा सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए बेहद लाभकारी है। इसके छिलके भी खूबसूरती को निखारने के काम आते हैं। संतरे के छिलकों को धूप में अच्छी तरह सुखा लें और उन्हें बारीक पीस कर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को दूध में मिला कर चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। यह आपके चेहरे को प्राकृतिक चमक के साथ बेदाग निखार भी देगा।
खिली-खिली त्वचा
गर्मी में चेहरा खिला-खिला रखने के लिए 4 बूंद नींबू का रस, 1 टीस्पून अनार का रस, 1 टीस्पून संतरे का रस, 1 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून जैतून का तेल, 1/2 कप बर्फ के पानी को एक साथ मिलाएं। मलमल के सफेद कपडे को तैयार मिश्रण में भिगोकर पूरे चेहरे पर ढक कर लेट जाएं। 15 मिनट बाद कपडा हटा लें और हलके गरम पानी के छींटें मुंह पर मारकर मॉयस्चराइजर लगा लें। सप्ताह में एक बार ऐसा जरूर करें। त्वचा खिल उठेगी।
झुर्रियां मिटाएं ऐसे
एलोवेरा के नीचे के हिस्से को काटकर उसका रस निकालें। अब इस रस को चेहरे पर हलके हाथों से लगाएं। ठीक 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। नियमित ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाएंगी।