स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए पॉर्लर और महंगे ट्रीटमेंट्स की जगह नेचुरल चीज़ों को अपनाएं। जो किसी भी तरह से स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते और महिलाओं की अपनी उम्र से कम दिखने की चाहत को भी पूरा करते हैं। बढ़ती उम्र के साथ रिंकल्स की समस्या बहुत ही आम होती है जिसे आप आसानी से कैस्टर ऑयल की मदद से कंट्रोल कर सकती हैं।
1. ऐलोवेरा और केस्टर ऑयल
सामग्री
आधा टीस्पून कैस्टर ऑयल, एक टेबलस्पून ऐलोवेरा जेल
कैसे करें इस्तेमाल
एक बाउल में ऐलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल को अच्छी तरह मिलाएं।
इसे फेस पर लगाएं।
रातभर लगाकर रखें।
सुबह फेस धो लें।
रोजाना सोने जाने से पहले इसे लगाएं।
आप चाहें तो इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में भी बंद करके रख सकती हैं।
फायदे
ऐलोवेरा जेल स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है जिससे स्किन का लचीलापन बना रहता है। ये स्किन को मॉइश्चराइज रखने के साथ ही उसे हाइड्रेट भी रखता है। जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद रहती है।
2. कोकोनट और कैस्टर ऑयल
सामग्री
आधा टीस्पून कैस्टर ऑयल, एक टेबलस्पून ऑर्गन ऑयल, तीन बूंद एसेंशियल ऑयल
कैसे करें इस्तेमाल
सभी चीज़ों को एक साथ मिला लें।
पूरे चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें।
सुबह धो लें।
रोजाना रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
फायदे
ऑर्गन ऑयल में फैट की मात्रा होती है जो ड्राय स्किन की प्रॉब्लम को दूर करती है। इसके साथ ही इसका एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व स्किन प्रॉब्लम्स के साथ ही सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से भी बचाता है।
3. ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल
सामग्री
एक टेबलस्पून कैस्टर ऑयल, एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल, तीन बूंद एसेंशियल ऑयल
कैसे करें इस्तेमाल
सारी सामग्री को एक साथ मिला लें।
पूरे चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें।
सुबह उठकर चेहरा धो लें।
कुछ हफ्तों तक लगातार सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
फायदे
एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ऑलिव ऑयल हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाता है। इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो स्किन को मॉइश्चराइज रखने का काम करता है।
4. लेमन एसेंशियल ऑयल और कैस्टर ऑयल
सामग्री
आधा टीस्पून कैस्टर ऑयल, एक टेबलस्पून जोजोबा ऑयल, तीन बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल
कैसे करें इस्तेमाल
सारी सामग्री मिला लें।
चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें।
इसके बाद चेहरे को अच्छे से धो लें।
धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगएं।
रोजाना रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
चाहें तो इसे बनाकर एयर टाइट डिब्बे में भी रख सकती हैं।
फायदे
लेमन एसेंशियल ऑयल में सिट्रिक एसिड होता है जो स्किन एक्सफोलिएशन का काम करता है और डेड स्किन सेल्स को दूर करता है। विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से ये स्किन के लचीलेपन के साथ ही उसके नेचुरल ग्लो को भी बनाए रखता है।