जयपुर| जिले के बस्सी में बांसखोह पंचायत समिति बनाये जाने को लेकर किया गया बाजार बंद का आह्वान दूसरे दिन मंगलवार को भी प्रभावी रहा। बांसखोह कस्बे सहित धार्मिक नगरी नईनाथ में भी बाजार पूरी तरह बंद रहे। इस बीच कस्बे से 11 लोगो का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने जयपुर के लिए रवाना हुआ।
उल्लेखनीय है कि बांसखोह को पंचायत समिति बनाई जाने की मांग को लेकर एक दिन पहले ग्रामीणों ने जयपुर के लिए पैदल मार्च किया था। जयपुर में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को ज्ञापन देने के बाद ये सोमवार शाम ये लोग बस्सी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां इन्होंने एसडीएम रामकुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर स्थानीय प्रशासनिक और राजनैतिक नेतृत्व का पुतला फूंका। इधर, बांसखोह के प्रबल विरोध के बीच खिजुरिया, पालावाला जाटान, कचौलिया, फालियावास और सांभरिया के ग्रामीणों ने भी तहसीलदार को ज्ञापन देकर तूंगा में जोड़े जाने का विरोध जताते हुए बस्सी में ही बनाये रखने की मांग की।