लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 649 पहुंच गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की है। इसका बड़ा असर प्रदेश में हॉटस्पॉट घोषित किए गए इलाकों पर भी पड़ेगा। एक तरफ पीएम मोदी ने नियमों में और कड़ाई करने की बात कही, वहीं प्रदेश के कई इलाकों में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
गोरखपुर के कई इलाकों में भी लॉकडाउन के दौरान लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के बजाय खिलवाड़ कर रहे हैं, जबकि पुलिस बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। वहीं प्रशासन के बार-बार मना करने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हुए लोग बैंकों में रकम निकालने के लिए भीड़ इकट्ठी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बिना मास्क लगाए लोगों का घरों से बाहर निकलना प्रतिबंधित कर दिया है, उसके बाद भी कुछ लोग बिना मास्क पहने घर से निकल रहे हैं।