रोहतक। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के कारण देशभर में अब तक जहां हजारों शादियां कैंसिल हो चुकी हैं। वहीं, हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले एक युवक निरंजन कश्यप ने 13 अप्रैल को मैक्सिकन नागरिक डाना के साथ शादी रचाई है। यह शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत संपन्न कराई गई।
दूल्हा बने निरंजन ने बताया कि वह और उनकी पत्नी डाना एक भाषा सीखने के ऐप के माध्यम से मिले थे। लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का इरादा कर लिया। इसके बाद शादी के लिए डाना और उसकी मां 11 फरवरी को भारत आईं।
निरंजन ने बताया कि उन्होंने 17 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी के लिए आवेदन किया था, जिसमें 30 दिन का नोटिस देना होता है। यह नोटिस 18 मार्च को समाप्त होना था, लेकिन 19 मार्च को लॉकडाउन शुरू हो गया, इसलिए हम शादी नहीं कर सके। इसके बाद हमने जिला कलेक्टर को एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसके बाद उन्होंने हमारी शादी का आयोजन किया।