रायबरेली। बछरावां जिला रायबरेली के ब्लॉक बछरावां के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा शेखपुर समोदा में आज स्वास्थ्य उप केंद्र सेंटर पर एनम द्वारा सैनिटाइजर और मास्क बांटने का कार्यक्रम किया गया जिसमें इस सेंटर के अंतर्गत कार्य करने वाली सभी आशा बहू को बुलाया गया कुल मिलाकर इस सेंटर में 9 आशा बहुएं और दो एनम कार्यरत है लेकिन जब सामग्री के वितरण का कार्यक्रम चालू हुआ तो यह एक भद्दा मजाक लगा क्योंकि सी एच सी बछरावां द्वारा 10 मास्क भेजे गए थे और मात्र 200 ग्राम सैनिटाइजर मिनरल वाटर की बोतल में भेजा गया था एनम समझ में यह नहीं आया कि 200 ग्राम सैनिटाइजर में वितरण का कार्य कैसे हो और मास्क भी ऐसे भेजे गए जो केवल एक ही बार प्रयोग किए जा सकते हैं क्या इनको क्षेत्र में एक ही दिन कार्य करना है समझ में यह नहीं आता क्या केवल एक ही दिन आशा बहुओं या ANM से कार्य स्वास्थ विभाग करवाएगा इससे पहले भी बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम के इनसे स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे का कार्य करवाया सोचने वाली बात तो यह अपनी सुरक्षा किस तरह करें क्या इनको इतना वेतन मिलता है कि यह सुरक्षा के लिए सामग्री खरीद सकती हैं इनको जितना वेतन मिलता है उसमें अपने परिवार का भरण पोषण आशाएं कर सकती है कहने के लिए तो है सरकार व स्वास्थ्य विभाग के निचले स्तर की सबसे मजबूत स्तंभ है तो फिर इनका अनदेखा क्यों होता है क्यों इनके साथ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।