बस्ती । जिले के सांऊघाट विकास खंड का जमोहरा गांव कोरोना को लेकर नया हॉट स्पॉट प्लेस बन गया है। यहां पर 14 दिनों तक महाराष्ट्र व बस्ती के नौ जमाती रहे। 15वें दिन हुई सैम्पल जांच में दो कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए। इन दोनों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है तो सात अन्य को क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना पॉजिटिव के 14 दिनों से रहने के चलते गांव संवेदनशील हो गया है। गांव को सेनेटाइज कराने के साथ ही सील कर दिया गया है।
महाराष्ट्र की जमात से निकले नौ लोग 31 मार्च को बस्ती पहुंचे। जानकारी होने पर टीम ने हाथ पर मुहर लगाते हुए क्वारंटीन का निर्देश देकर जाने दिया। ये सभी मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहरा गांव पहुंचे। यहां सभी को जिला अस्पताल लाकर स्क्रीनिंग कराई गई। फिर वापस जमोहरा गांव भेज कर मस्जिद में क्वारंटीन कर दिया।
इन सभी का 15 अप्रैल को मुम्बई लौटने का टिकट था। 14 दिन पूरा होने पर सभी ने डिस्चार्ज के लिए दबाव बनाया। प्रशासन ने इनकी मांग को ध्यान में रखते हुए सैम्पल कराने का निर्णय लिया। 14 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में नौ में से दो जमाती मंसूर रज्जाक शेख निवासी सांगली नाला सोपारा पालघर महाराष्ट्र तथा खुर्शीद अकरम निवासी मल्हवार थाना रुधौली बस्ती, जिसका एक घर मुंम्बई में भी है, कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इन दो जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सभी नौ लोगों को गांव की मस्जिद से बस्ती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। दोनों कोरोना पॉजिटिव को आइसोलेशन वार्ड में था शेष सात को क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट किया गया। अब इन सातों को दूसरी जगह पर रखने की तैयारी चल रही है। वहीं जमोहरा गांव में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने बुधवार को ही गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग करा दी है। आज वहां पर आशा कार्यकर्त्रियों की टीम सर्वे करेगी।