गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने से प्रशासन के होश उड़ गए हैं। तत्काल कोरोना पॉजिटिव को घर से लाकर 1 लेविल सीएचसी पंडरीकृपाल में क्वारैंटाइन कराया गया है। गांव में भारी पुलिस बल और स्वास्थ्य टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। यहां आने-जाने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मरीज व घर वालों के संपर्क में आने वालों की जानकारी ली जा रही है। इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जा रहा है।जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने के पश्चात लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालने करने की अपील की जा रही है।
कौडिया थाना क्षेत्र के बिछुडी के एक 25 वर्षीय युवक 15 मार्च को दिल्ली से आकर जिला अस्पताल में चेक कराया था, जिसको जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घर भेजकर क्वारैंटाइन के लिए भेज कर सैम्पल जांच के लिए भेजा था। शुक्रवार को किग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ से जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर युवक को गांव से लाकर 1 लेवल सीएचसी में क्वारैंटाइन कराया गया है।
कोरोना मरीज की पुष्टि हेाने के बाद ही पूरे गांव को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। जिला अधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल और एसपी राजकरन नय्यर मौके पर पहुंच कर हॉटस्पॉट बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में कौन-कौन लोग आए हैं। इस एरिया में सभी का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।